logo

पुराना बस स्टैंड पर खतरा: लटकती बिजली की तार दे रही हादसे को दावत

रायसेन। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित चीप मेडिकल के सामने लटकती बिजली की तार लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। बारिश के मौसम में यह तार और भी खतरनाक हो गई है, जो किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकती है। क्षेत्रवासी बताते हैं कि यह तार कई दिनों से झूल रही है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बरसात के दौरान यह तार भीगकर करंट प्रवाहित करती है, जिससे आसपास खेलने वाले बच्चों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक किसी ने मौके पर पहुंचकर इस समस्या का समाधान नहीं किया।

निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस झूलती तार को ठीक किया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
रायसेन के नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस खतरनाक स्थिति पर तुरंत संज्ञान लिया जाए।

41
830 views