
जेडीयू पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में नेता निलंबित, तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता समाप्त
पूरी खबर बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेजी से बढ़ गई है। इसी क्रम में पार्टी संगठन ने कड़े कदम उठाते हुए एक स्थानीय नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त नेता निर्देशों का पालन करने में विफल रहे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान कई बार पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य करने, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने तथा संगठनात्मक अनुशासन भंग करने की शिकायतें मिली थीं।
पार्टी हाईकमान ने इसे गंभीर मामला मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। आदेश में स्पष्ट किया गया कि ऐसी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन चुनावी समय में एकजुटता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर जोर देता रहा है।
निलंबन और निष्कासन की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह निर्णय अनुशासन कायम रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
11 नेता को निलंबित किया जेडीयू से
श्री नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, स०वि०स०, गोपालपुर, भागलपुर। श्री हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा, कटिहार। श्री संजीव श्याम सिंह, पूर्व स०वि०प०, गया जी। श्री महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व स०वि०स०, गायघाट, मुजफ्फरपुर। श्री प्रभात किरण, गायघाट, मुजफ्फरपुर।