logo

सागर जिले के देवरी जनपद अंतर्गत ग्राम मढ़ पिपरिया में सामाजिक जागरूकता और संस्कारों की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है।

सागर जिले के देवरी जनपद अंतर्गत ग्राम मढ़ पिपरिया में सामाजिक जागरूकता और संस्कारों की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। तुलसी एज्युकेशनल मेमोरियल सोसाइटी एवं मां भगवती संगठन के संयुक्त नेतृत्व में ग्राम में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है।
ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अब गांव की सीमाओं के भीतर शराब का पीना, रखना या बेचना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ग्रामीणों ने शपथ ली कि इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ ग्राम स्तर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिसमें शराब बेचने एवं बनाने वाले पर 11000रू अर्थ
दण्ड एवं शराब पीकर गाली गलौज करने वाले पर
5100 अर्थ दण्ड का प्रावधान बनाया गया है

तुलसी एज्युकेशनल मेमोरियल सोसाइटी से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू प्रजापति रामकिशोर लोधी
जिसमे प्रथ्वी राज लोधी
सरोज दीवाना लम्डदार
पुरषोत्तम बेश मढ पिपरिया
भगवान सिंह परिहार सहित समस्त ग्राम वासी शामिल रहे

देवरी सागर मध्यप्रदेश से
संवाददाता सोनू प्रजापति की रिपोर्ट
मो 7582995977

52
18800 views