logo

महिला थाना व साइबर सेल की संयुक्त पहल नशा साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर छात्रों को किया जागरूक

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह,पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार एवं नोडल अधिकारी (ANTF) निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में,महिला थाना/साईबर सेल/CIU / AHTU श्रीनगर टीम द्वारा शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल,देहलचोरी श्रीनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों,मानव तस्करी,साइबर फ्रॉड,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों तथा सोशल मीडिया अपराधों (Facebook, Instagram, WhatsApp आदि) के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा छात्रों को बताया गया कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसे नए साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए तथा साइबर शिकायत हेतु नंबर 1930 व नशा करने व बेचने से संबंधित सूचना हेतु नंबर 1933 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई। साथ ही महिला संबंधी अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों,डायल 112 सेवा,तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप व CEIR पोर्टल के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया गया।अंत में विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

0
0 views