
आलमाइटी के छात्र -छात्राओं ने किया शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण
आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज द्वारा विद्यालय के प्राथमिक स्तर के छात्र -छात्राओं को शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।इस दौरान बच्चों ने शेर,चीता,तेंदुआ,दरियाई घोड़ा,अजगर,गैण्डा आदि जानवरों को करीब से देखा तथा उद्यान कर्मियों से इन जन्तुओं के भोजन एवं आवास सम्बंधी जानकारियां भी एकत्रित की।तितली घर, सांप घर तथा एक्वेरियम में छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के जीवों के बारे में गहराई से जानने में मदद मिली। इन जीवों को इतने करीब से देख बच्चे रोमांचित हो उठे। कुल 100 बच्चों के शैक्षणिक टूर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है।इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास में मदद मिलती है और उन्हें वन्यजीवों के प्रति संरक्षण की भावना से परिचित कराया जाता है।इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति,नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है।