logo

पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ़ निकाली लापता नन्ही परी

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
बद्रीनाथ-चमोली/श्रीनगर गढ़वाल।आज श्री बद्रीनाथ मंदिर के पुराने पुल के पास से 3 वर्ष की एक बालिका खेलते-खेलते अपने परिजनों से अलग होकर कहीं चली गई। बच्ची को न पाकर उसके पिता ने तत्काल थाना श्री बद्रीनाथ में बच्ची के लापता होने की सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना बद्रीनाथ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना विलंब के बच्ची की तलाश शुरू कर दी। त्वरित कार्यवाही करते हुए,पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की। इसी दौरान,महिला कांस्टेबल आरती नैनवाल को यह बालिका बद्रीनाथ में चल रहे देवभूमि कल्चरल फेस्टिवल में अकेली घूमती हुई मिली।मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए,महिला कांस्टेबल आरती नैनवाल ने बच्ची को गोद में उठाया और सुरक्षित थाने ले आईं। इसके बाद,परिजनों को थाने पर सूचित किया गया।सूचना पर परिजन तत्काल थाने पहुंचे। अपनी 3 वर्षीय बेटी को सकुशल पुलिस के पास पाकर परिजनों की आँखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने हृदय की गहराई से उत्तराखंड पुलिस,विशेष रूप से महिला कांस्टेबल आरती नैनवाल,का आभार व्यक्त किया और पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना की।

0
35 views