logo

सागर जिल की देवरी थाना के ग्राम मछरिया तुलसी एज्युकेशनल मेमोरियल सोसाइटी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के नेतृत्व शराब बंदी की गयी

सागर जिले के देवरी जनपद अंतर्गत ग्राम मछरिया में सामाजिक जागरूकता और संस्कारों की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। तुलसी एज्युकेशनल मेमोरियल सोसाइटी एवं मां भगवती संगठन एवं OBC महासभा के संयुक्त नेतृत्व में ग्राम में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है।

ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अब गांव की सीमाओं के भीतर शराब का पीना, रखना या बेचना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ग्रामीणों ने शपथ ली कि इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ ग्राम स्तर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिसमें शराब बेचने वाले पर 11000का अर्थ दण्ड और पीने वाले पर 5100 का जुर्माना लगाया जाएगा
कार्यक्रम में तुलसी एज्यूकेशनल मेमोरियल सोसाइटी से

राष्टीय अध्यक्ष सोनू प्रजापति
विजय ठाकुर
OBC महासभा से विधान सभा
अध्यक्ष रामकिशोर लोधी मछरिया
मां भगवती मानव कल्याण संगठन से
अरबेन्द दीक्षित सभंगीय मंत्री
ब्लॉक अध्यक्ष विशाल राजपूत
प्रताप लोधी आनंद दीक्षित
वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया
संवाददाता सोनू प्रजापति देवरी सागर
मध्य प्रदेश मो 7582995977

12
5784 views