खुला घूम रहा मन का कातिल गांव के लोगों में मचा रखी है खौफ,
इस व्यक्ती का नाम राजकिशोर है, उन्नाव के पड़री कलां के अरचित खेड़ा का निवासी है, कुछ दिनों पहले अपनी माता की हत्या कर जेल गया था, अब बेल पर बाहर खुल्लेआम लोगों को डराते धमकाते हुए घूम रहा है, ये खतरनाक किस्म का अपराधी व्यक्ती है कभी भी किसी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है। गांव के लोगों में भारी खौफ है