logo

झारखंड ने मध्यप्रदेश से जंगली भैंसा लाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी

मेदिनीनगर (झारखंड): 26 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य में जंगली भैंसा (बाइसन) की घटती संख्या के बीच, मध्यप्रदेश से इस जानवर को लाकर बसाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी गई है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभयारण्य में इनकी संख्या बढ़ाने के लिए कम से कम 50 मादा ‘बाइसन’ को लाने की योजना है।

17
18 views