logo

शिवकुमार यादव की चेतावनी ठेका कर्मियों को बोनस/PLI न मिलने की शिकायत

अब हर घर ख़ुशियाँ, हर घर दीवाली

शिवकुमार यादव की चेतावनी ठेका कर्मियों को बोनस/PLI न मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर वेकोलि अधिकारियों/ठेकेदारों पर दण्डात्मक कार्यवाही की करेंगे माँग

हरभजन सिंह सिद्धू एवं माननीय शिवकुमार यादव ने वेकोलि के अपने समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष-महामंत्री संग की वर्चुअल बैठक
दिनाँक 25.10.2025 को कोयला श्रमिक सभा (HMS) की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।
बैठक/मीटिंग का प्रमुख मुद्दा वेकोलि में ठेका कामगारों को PLI/बोनस का था। उक्त बैठक में हिन्द मज़दूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय महामंत्री-सह-हिन्द खदान मज़दूर फेडरेशन के महामंत्री माननीय हरभजन सिंह सिद्धू ने विभिन्न पहलुओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया।
वहीं कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य माननीय शिवकुमार यादव ने बैठक में सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र अथवा इकाई से शिकायत प्राप्त होगी कि ठेकेदार द्वारा अभी भी कामगारों को PLI/बोनस भुगतान नहीं किया गया है अथवा ग़लत/कम राशि का भुगतान किया गया है, और जानकारी होने के बावजूद वहाँ के संबंधित वेकोलि अधिकारी द्वारा ठेका कर्मियों को PLI/बोनस भुगतान करवाने हेतु किसी भी प्रकार के उचित व ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। तो ऐसे संबंधित ठेकेदारों के साथ-साथ वहाँ के ज़िम्मेदार वेकोलि अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक/दण्डात्मक कार्यवाही के लिए कोल इण्डिया/वेकोलि के उच्चाधिकारियों से माँग करेंगे। साथ ही यदि आवश्यकता हुई तो ठेका कामगारों को न्याय दिलाने हेतु कोयला श्रमिक सभा (HMS) यूनियन न्यायालय का भी रुख़ करने से पीछे नहीं हटेगी।
आज की बैठक में वेकोलि महामंत्री माननीय शरद धाँडे के अलावा वेकोलि के सभी अध्यक्ष-महामंत्री एवं सभी इकाइयों के अध्यक्ष-सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

38
7062 views