logo

भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के अंतर्गत पालाचौरई के गुढी बस स्टैंड पर चलाया हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान

भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के पालाचौरई द्वारा हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान के तहत गुढी बस स्टैंड पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर स्वदेशी अभियान, जीएसटी कम होने स्टीकर चिपका,कर
पाम्पलेट व्यापारियों और आम नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आव्हान किया, साथ ही स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने तथा जीएसटी से दरों में कमी से हो रहे फायदे की जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवकुमार राय , गौरव सिंग , सरपंच मुकेश उईके, जलीलशाह बाबा , ग्यास अहमद सिद्दीकी , भूपेंद्र साहू, दिलीप चंचल, मिंकु अग्रवाल, सुमित बर्मा, मौजूद रहे

39
965 views