logo

पडरी कलां प्रधान पुत्र सुनील कुमार की रोड एक्सीडेंट में मौत

घटना थाना अचलगंज क्षेत्र की है डलमऊ से आ रहे बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाते ही थाना अचलगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची छानबीन करने पर युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र राम प्रसाद ग्राम अर्चित खेड़ा पोस्ट पड़री कला थाना अचलगंज उन्नाव के रूप में की गई मौके पर युवक की माता शांति देवी ग्राम पड़री कला की प्रधान हैं जानकारी के मुताबिक दीपावली मनाने के बाद सुनील डलमऊ चला गया था वहां पर सुनील भागीरथी इंटर कॉलेज में एक चपरासी के पद पर कार्यरत था, सुनील रविवार सुबह डलमऊ से अपने घर के लिए निकला रास्ते में पचोड़ा के पास उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेज दिया रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने मौके पर ट्रक और बाइक को कब्जे में लेते हुए थाने में जमा कर दिया।

181
16528 views