शहीद पुलिसकर्मियों की याद में हांसी पुलिस के जवानों ने किया नेशनल पुलिस म्यूजियम दिल्ली दौरा किया
हरियाणा, हांसी, 26 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन के निर्देशन में शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धा और उनके अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए, हांसी पुलिस के जवानों ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित नेशनल पुलिस म्यूजियम का प्रेरणादायक दौरा किया।इस अवसर पर जवानों ने देशभर के वीर पुलिस शहीदों के जीवन, योगदान और शौर्यगाथाओं को नजदीक से जाना। म्यूजियम भ्रमण के दौरान उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के गौरवशाली इतिहास, विभिन्न राज्यों की पुलिस की उपलब्धियों और बलिदान की कहानियों को देखा व समझा।इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जवानों में सेवा भावना, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और सुदृढ़ करना रहा, ताकि वे शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में समर्पित रह सकें।पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि ऐसे दौरे पुलिस बल के जवानों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, अनुशासन और प्रेरणा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के सच्चे प्रहरी हैं, जिनका बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।