
वाराणसी :मेयर ने घाटों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था, अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने डाला छठ के मद्देनजर घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, लाइटिंग, समतलीकरण, चेजिंग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जल्द से जल्द घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि व्रती महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े।
महापौर ने घाटों पर चल रहे सिल्ट सफाई, सीवर सफाई, सामान्य सफाई एवं समतलीकरण कार्यों की प्रगति का विस्तृत रूप से जायजा लिया। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर सिल्ट की सफाई कर समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। सीवर लाइन एवं नालियों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए, ताकि गंदा पानी घाटों तक न पहुंचे।
सभी घाटों पर मार्ग प्रकाश (स्ट्रीट लाइट) की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। घाट क्षेत्र में लगे अवैध विज्ञापन, पोस्टर एवं होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाए। सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
महापौर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि सभी घाट स्वच्छ, आकर्षक और पर्यटकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त, स्वच्छता अधिकारीगण, संबंधित अभियंता उपस्थित रहे।