logo

वाराणसी : SOG-2 टीम की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन जुआ के खेल का किया भंडाफोड़, नकदी, मोबाइल बरामद


वाराणसी। अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए गठित एसओजी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसओजी-2 टीम ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां में छापेमारी कर ऑनलाइन जुआ के खेल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान चार आरोपितों को पकड़ा। उनके पास से 5200 रुपये नकद, एक कीपैड फोन, नोटबुक और कैलकुलेटर बरामद किया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
आरोपित भाग्यलक्ष्मी एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन लाटरी का खेल खेला रहे थे। इस पर दांव लगाए जा रहे थे। सटीक सूचना के आधार पर एसओजी दो टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान खोजवा के किरैया लखिपुर महफूज नगर निवासी अबरार, सरायनंद खोजवा निवासी भानू रामपाल, महेंद्र सेठ और शमशेर को गिरफ्तार किया। मौके से नकदी, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि सामग्री मिली।
पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की। वहीं उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की ओर से जुआ-सट्टा, लाटरी समेत अनैतिक गतिविधियों पर लगाम के लिए एसओजी दो टीम का गठन किया गया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों में खलबली मची है।

16
1186 views