logo

झिंझरी पुलिस को मिली बडी सफलता नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार... पवन श्रीवास्तव जिला संवाददाता कटनी


चौकी झिंझरी थाना माधवनगर दिनांक 25/10/25
∙∙∙∙झिंझरी पुलिस को मिली बडी सफलता नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार
नशा मुक्ति अभियान एवं अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर श्री संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा अवैध रूप से बडी मात्रा मे शराब का परिवहन करने वाले मोनू उर्फ मनीष निषाद के विरूद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।
घटना का विवरणः- दिनांक 24/10/25 को क्षेत्र भ्रमण व अपराध पतासाजी के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मेरून कलर की स्कूटी अवैध रूप से शराब लिये कुआ गांव से गुलबारा बायपास से कटनी की ओर आ रहा है कि मुखबिर की सूचना पर एक मेरून कलर की स्कूटी मे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर यात्री प्रतिक्षालय के पास गुलबारा बायपास रोड मे पकडे जो नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनू उर्फ मनीष निषाद पिता चन्द्रभान निषाद उम्र 19 साल निवासी कुठला थाना के पीछे पुरैनी का रहने वाला तथा कुआं गाँव के शराब दुकान के मेनेजर अलोक सिंह से कुआ गाँव से शराब लाना बताये जाने पर स्कूटी को चैक किया स्कूटी की डिक्की मे 100 पाव लाल मसाला देशी मंदिरा शराब व स्कूटी के सामने सफेद ओरेंज रंग की बोरी मे 234 पाव प्लेन देशी मंदिरा शराब कुल 60.01 लीटर एवं स्कूटी क्रंमाक MP21ZF1547 मिलने पर समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी मोनू उर्फ मनीष निषाद के विरूद्ध 34(2) आवकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल कटनी भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका- इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश दुबे के नेतृत्व में सउनि. शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, ब्रजभूषण तिवारी, आरक्षक सुरेश कोरी ,चन्द्रकमल पाण्डेय, अजय सिंह महिला आरक्षक प्रीती पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

25
795 views