logo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री से किये मुलाक़ात



🗞️ ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बिहार चुनाव पर मंथन की अटकलें तेज

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब एक घंटे तक चली।

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई हो सकती है।

सीएम योगी का यह दो दिवसीय दिल्ली दौरा है, जिसके दौरान उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में बिहार चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हो सकती है।


---

🛫 जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम योगी ने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया।
उन्होंने पार्किंग, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, एयरस्ट्रिप और निर्माणाधीन टर्मिनल का जायजा लिया।
सीएम योगी इससे पहले एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं।

केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की संभावित तारीख 30 अक्टूबर बताई है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है और तारीख में बदलाव संभव है।


---

🔍 राजनीतिक महत्व

योगी आदित्यनाथ का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है —
जहाँ एक ओर बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर मंथन की संभावना है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी फोकस किया जा रहा है।

1
12 views