logo

बाल विवाह की निगरानी एवं रोकथाम हेतु विकासखण्ड, तहसील स्तर निगरानी दल गठित मुरैना मध्यप्रदेश

बाल विवाह की निगरानी एवं रोकथाम हेतु विकासखण्ड, तहसील स्तर पर निगरानी दल गठित

मध्यप्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिवर्ष देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया एवं अन्य विवाह मुहूर्तों के अवसर पर बहुत अधिक संख्या में विवाह सम्पन्न होते है। जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संम्भावना होती है। शासन के निर्देशों के पालन में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी 01 नवम्बर 2025, बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026, अक्षय तृतीया 19 अप्रैल 2026 एवं अन्य विवाह मुहूर्तों के अवसर पर जिले के समस्त ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में होने वाले एकल व सामूहिक विवाह समारोहों में बाल विवाह की निगरानी एवं रोकथाम हेतु विकासखण्ड, तहसील स्तर पर निगरानी दल गठित किया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ ने बाल विवाह की निगरानी एवं रोकथाम हेतु विकासखण्ड, तहसील स्तर पर निगरानी दल गठित किया है। जिसमें अध्यक्ष अनुविभागीय राजस्व होंगे। सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सीएसपी पुलिस, परियोजना अधिकारी संबंधित बाल विकास परियोजना, संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित तहसीलदार, विकासखण्ड के संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी और संबंधित पुलिस थाने के थाना प्रभारी व नगर निरीक्षक होंगे। गठित दल विवाह आयोजनों में निगरानी के दौरान अथवा अन्यत्र सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इन दिनांकों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु विकासखण्ड मुख्यालय पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना करेंगे। कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन एवं रोके गये बाल विवाह की जानकारी पृष्ठांकित प्रारूप में कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मुरैना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे जानकारी संकलित कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।

70
885 views