logo

ड्राइवर रविंद्र पासी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, माफिया अतीक से कनेक्शन,पुलिस फेल (Ankit Dubey-Journalist)

धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी इलाके में बीते मंगलवार को रोडवेज ड्राइवर रविंद्र पासी की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटना के चार दिन बाद पुलिस को पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिससे पूरी साजिश सामने आ गई है. सीसीटीवी से साफ है कि माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे पशु तस्करों ने साजिश के तहत रविंद्र पासी की हत्या की है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ पिंटू यादव और अली के बीच बाइक टकराने की घटना थी. पिंटू ने यह बात रविंद्र को बताई थी, जो उसे समझाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा. लेकिन अली ने उकसावे में आकर हमला कर दिया.
एफआईआर में अली, उसके पिता नुरैन, चाचा हसनैन, चचेरा भाई हुसैन और साथियों कामरान, कैफ, इरफान व फैज समेत सात लोगों को नामजद किया गया है. नुरैन और हसनैन दोनों पर पहले से ही पशु तस्करी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं.
रविंद्र के भाई राजन पासी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर चौकी प्रभारी ने पहले की शिकायत पर कार्रवाई की होती, तो यह वारदात नहीं होती. फिलहाल पुलिस ने छह आरोपियों को शरण देने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी अली और उसके साथी अभी फरार हैं। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में एसओजी और चार थानों की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।(Ankit Dubey-Journalist)

104
1122 views