एआई ढांचे में 12 से 15 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है रिलायंस : रिपोर्ट
नयी दिल्ली: 26 अक्टूबर (भाषा) अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अगले कुछ साल में कृत्रिम मेधा (एआई) ढांचे पर लगभग 12-15 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च कर सकती है, जिसमें एक विशाल एक गीगावाट डेटा सेंटर भी शामिल हो सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है।अंबानी ने अगस्त में कंपनी की शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में एक नई अनुषंगी कंपनी और रणनीतिक भागीदारियों के माध्यम से एआई में एक बड़े कदम की घोषणा की थी।