logo

गुम शुदा की तलाश !

#देवरिया तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरिया के पोखरभिंडा टोला की रहने वाली दो बहनें
#फलक (13 वर्ष)
#महक (11 वर्ष)
शुक्रवार सुबह रोज की तरह स्कूल वैन से पढ़ने गई थीं, लेकिन स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटीं।

परिजनों ने पूरे गांव और स्कूल में तलाश की, मगर दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
मां रूबीना ने थाने में तहरीर देकर अपनी बेटियों की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी #मृत्युंजय राय ने बताया
“दोनों नाबालिग बच्चियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें खोज निकाला जाएगा।”

आपसे अपील:
अगर किसी को भी फलक या महक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या परिवार को सूचित करें।
हर साझा (🔁) उनके घरवालों के लिए उम्मीद की एक किरण बन सकती है

#Tarkulwa #MissingGirls #Kushinagar #HelpFindThem #UPPolice

10
1701 views