बाबारपुर दिलशाद गार्डन में सड़कों पर कब्जा
दिल्ली के अधिकतर फुटपाथों और सड़कों पर पुराने वाहन बेचने वालों और रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा है। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वाले परेशान हैं।पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से ये सब धंधा चल रहा है। बाबरपुर ,दिलशाद गार्डन j&k रोड,सीमापुरी ,कड़कड़डूमा कोर्ट जाने वाली रोड पर सबसे ज्यादा परेशानी है, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों के साथ कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। अधिकारियों को जल्द इस ओर सख्त कदम उठाने चाहिए ।