logo

बाबारपुर दिलशाद गार्डन में सड़कों पर कब्जा

दिल्ली के अधिकतर फुटपाथों और सड़कों पर पुराने वाहन बेचने वालों और रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा है। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वाले परेशान हैं।पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से ये सब धंधा चल रहा है। बाबरपुर ,दिलशाद गार्डन j&k रोड,सीमापुरी ,कड़कड़डूमा कोर्ट जाने वाली रोड पर सबसे ज्यादा परेशानी है, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों के साथ कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। अधिकारियों को जल्द इस ओर सख्त कदम उठाने चाहिए ।

0
5109 views