logo

कनहर नदी से अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, चालक अंधेरे में फरार

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दिनांक 25 अक्टूबर को गश्त के दौरान विंढमगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुदरी स्थित कनहर नदी से एक महिंद्रा ट्रैक्टर (UP64Q 4678) अवैध रूप से बालू निकालकर बेचने के लिए लाद रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्राधिकारी दुद्धी को मामले की जानकारी दी। उनके दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नदी से सड़क की ओर आने वाले मार्ग पर छिपकर निगरानी करने लगी।

कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर बालू से लदा हुआ नदी की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने दूसरे चालक को बुलवाकर ट्रैक्टर को अवैध बालू सहित थाना विंढमगंज ले जाकर खड़ा किया।

थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर को धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। साथ ही खनन विभाग को विधिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस की तत्परता से अवैध खनन की कोशिश नाकाम रही।

202
6032 views