
खपरी में मातर कार्यक्रम में मु शामिल हुए विधायक संदीप साहू
पलारी। ग्राम खपरी में गुरुवार को पारंपरिक मातर कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कसडोल विधायक संदीप साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मातर पर्व मनाया।
मंच से संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने कहा कि मातर जैसे लोकपर्व हमारी संस्कृति की पहचान हैं। ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण अंचलों की परंपराओं को जीवित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है, और समाज के लोग भी इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर सरपंच बिंदा पदुम साहू उपसरपंच उमा संतोष साहू सालिक राम साहू, यानु साहू, डुमेश साहू, डुगेश्वर साहू, लेखराम साहू, धनसाय साहू, आजु साहू, गोविंद साहू, भगबली साहू, भारत साहू, अजय साहू, योगेश साहू, पूरन साहू, टेकराम साहू, भोजराम यादव, सुदर्शन साहू, डायमंड साहू, राजेश साहू, दुलेश्वर साहू, हेमंत साहू, लक्की साहू, कुलदीप साहू, गिरधर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।