logo

अब्बू धाबी यूएई मैं गूंजेगा गोरखपुर के किक और पंच की आवाज

:गोरखपुर विश्वविद्यालय के सनी सिंह का चयन सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र सनी सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अबू धाबी में 21 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं।

सनी सिंह ने अपनी किकबॉक्सिंग यात्रा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता होने के साथ-साथ वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सर चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता और विश्व कप में 5वां स्थान प्राप्त कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया है।

सनी सिंह की उपलब्धियां:

- वाको इंडिया किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप: तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता
- वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सर चैम्पियनशिप: रजत पदक विजेता
- विश्व कप: 5वां स्थान
- सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप: कांस्य पदक विजेता

सनी सिंह की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन, प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे, श्री अतुल सराफ, श्री अमित बाथवाल, श्री अमरीश चंद्रा, और श्री निखिल बुदवानी ने सनी सिंह को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

33
3044 views