logo

रायपुर उड़ान का आज आखिरी सफर, अब नहीं होगा संचालन

प्रयागराज से रायपुर के लिए विमान सेवा 28 जून 2019 में शुरू हुई थी। 29 अक्तूबर 2023 में यह सेवा अचानक बंद कर दी गई। विमान सेवा बंद होने के बाद रायपुर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। यात्री सलाहकार समिति की बैठक में भी यह मामला उठाया गया।
फिर दस माह के अंतराल के बाद 16 अगस्त 2024 को यह सेवा एक बार फिर से शुरू की गई लेकिन अब यह विमान एक बार फिर से बंद होने जा रहा है। 72 सीट वाले एटीआर श्रेणी के विमान से प्रयागराज से रायपुर के बीच पिछली पांच उड़ानों में 604 यात्रियों की आवागमन हुआ। इस दौरान पैसेंजर लोड फैक्टर 80 फीसदी से ज्यादा का रहा। कंपनी के लिए 70 फीसदी या उससे अधिक का लोड फैक्टर बेहतर माना जाता है।

0
77 views