logo

राज्योत्सव ‘रजत जयंती’ : पीएम मोदी 1 नवंबर को आएंगे रायपुर

पहले सत्य सांई हॉस्पिटल जाएंगे, फिर नई विधानसभा का करेंगे उद्घाटन

रायपुर। राज्योत्सव ‘रजत जयंती’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। पहले उनका 2 दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब कार्यक्रम को घटाकर एक दिन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहले 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को सुबह रायपुर आएंगे।
1 नवंबर को एक ही दिन पीएम 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे। इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नई विधानसभा का शुभारंभ करेंगे। नए विधानसभा भवन के बाद मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद राज्योत्सव ‘रजत जयंती’ समारोह का शुभारंभ कर आमसभा को संबोधित करेंगे। देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे।
राज्योत्सव कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। दिल्ली से वे सुबह 9.10 बजे रायपुर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से ही पीएम नवा रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल पहुंचेंगे और वहां पर बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 बजे ब्रह्माकुमारी बहनों के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। शांति शिखर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का देखेंगे। यहां राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसी दिन वे विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। विधानसभा भवन के बाद मोदी अटल एक्सप्रेसवे के पास बनी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मूर्ति अनावरण के बाद पीएम दोपहर 3 बजे राज्योत्सव समारोह स्थल पहुंचेगे। राज्योत्सव स्थल में पीएम राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे।
5 दिन का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। भाजपा जश्न के साथ ही इसे गर्व और पहचान का उत्सव बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।
6 अफसरों को बनाया नोडल अफसर
राज्य शासन ने एसीएस गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ को मोदी के कार्यक्रम और विधानसभा भवन के उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए नोडल अफसर बनाया है। ट्राइबल विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण, सचिव परिवहन एस. प्रकाश को संसदीय कार्य और नए विधानसभा भवन के उद्घाटन की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है। सचिव समाज कल्याण विभाग भुवनेश यादव को राज्योत्सव- मुख्य मंच की व्यवस्था, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एस. भारतीदासन को राज्योत्सव स्थल की प्रदर्शनी, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला को ब्रम्हकुमारी ध्यान केंद्र के उद्घाटन के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।

0
35 views