logo

चिमढ़ना ग्राम में शक्ति पुत्र महाराज के मार्गदर्शन में शराबबंदी लागू, उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान

चिमढ़ना ग्राम में शक्ति पुत्र महाराज के मार्गदर्शन में शराबबंदी लागू, उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान

देवरी (सागर)। मध्यप्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिमढ़ना में सामाजिक जागरूकता और संस्कारों की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शक्ति पुत्र महाराज के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ग्राम में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अब गांव की सीमाओं के भीतर शराब पीना, रखना या बेचना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

शक्ति पुत्र महाराज के प्रेरणादायी प्रवचनों और समाज सुधार की भावना से प्रभावित होकर ग्राम के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने एकमत होकर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया। उनका कहना है कि शराब ने समाज में अनेक बुराइयों को जन्म दिया है—पारिवारिक कलह, आर्थिक नुकसान और सामाजिक गिरावट इसका परिणाम रही है। इसीलिए अब ग्राम चिमढ़ना को नशा मुक्त बनाना सबका संकल्प है।

ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समिति द्वारा इस कार्य की निगरानी के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है, जो समय-समय पर जांच कर नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा।

शक्ति पुत्र महाराज ने कहा कि जब समाज नशामुक्त होगा तभी सच्चा विकास संभव है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अन्य गांवों में भी इस अभियान को फैलाएं, ताकि पूरा क्षेत्र नशामुक्त बन सके।

ग्रामवासियों ने महाराज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को “नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत” बताया।
संवाददाता सोनू प्रजापति,
Mob 7582995977

40
6170 views