logo

आम सूचना जिला टोंक* *जिला टोंक चुनाव परिचर्चा एवं नामाकंन दाखिल सूचना*

आप तमाम हजरात जिला- टोंक को सूचित किया जाता है कि "देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान" की केबिनेट मीटिंग के पारित प्रस्ताव अनुसार जिला ब्रांचों के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया था उसके लिए प्रदेश सदर/सचिव को अलग - अलग चरण वाइज चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ प्रदेश कार्यालय के द्वारा मनोनीत मुख्य चुनाव अधिकारी,पर्यवेक्षक को नामित करते हुए चुनावी कार्यक्रम जारी करने का जिम्मा दे दिया गया था उसी के तहत प्रथम चरण चुनावी कार्यक्रम में दौसा और सवाईमाधोपुर जिले के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए इसी क्रम में जिला अजमेर/जयपुर के चुनाव प्रक्रियाधीन है और आज प्रदेश कार्यालय द्वारा 4th.जिला टोंक कार्यकारिणी चुनावी अधिसूचना जारी की जाती है जो निम्नानुसार रहेगी,साथ ही चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु प्रदेश पदाधिकारी द्वारा निम्न चुनावी अधिकारियों को नामित किया जाता है।
1. मुख्य चुनाव अधिकारी:- इकबाल मोहम्मद जी टांक पडासोली,जयपुर
2. मुख्य चुनाव प्रभारी:- तालीब हुसैन जी चौहान फूलेरा,जयपुर
3. सहायक चुनाव प्रभारी:- वसीम अकरम जी उनियारा,टोंक
4. चुनाव पर्यवेक्षक:- नूरुद्दीन जी खराड़ा मास्टर डारडा तुर्की,टोंक
जिला टोंक अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष के पद हेतु आवेदन फॉर्म से नामाकंन दाखिल/ आवेदन फॉर्म उठाने की प्रक्रिया एवं टोंक जिला चुनावी परिचर्चा के पश्चात अगर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की आम सहमति बनती है तो उसी दिन निर्विरोध निर्वाचन प्रणाली से निर्वाचित प्रत्याशियों को नियुक्त पत्र देने का कार्यक्रम.....
*दिनांक :- 16.11.2025 वार :- रविवार स्थान :- ब्रांच हेड़ ऑफिस नेहरु नगर अजमेर रोड़ मालपुरा टोंक*
*समय :- सुबह 10: 00 बजे से शाम 4:00 बजे तक*
एजेंडा :- निर्विरोध चुनाव हेतु चुनावी परिचर्चा में आम सहमति बनने पर उसी दिन निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा , निर्विरोध चुनाव पर सहमति ना बनने पर चुनावी रूपरेखा बनाने के लिए प्रदेश मुख्य कार्यालय द्वारा पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव कमेटी का गठन करने के साथ मतदान की तिथि एवं मतदान प्रणाली से सम्बंधित अधिसूचना जारी की जावेगी।
*फीस का विवरण:- सदर = 51000₹ सचिव =21000₹ कोषाध्यक्ष =21000₹*
नामाकंन फॉर्म फीस100₹ रहेगी,चुनावी फीस आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के साथ ही जमा होगी किसी भी पद के आवेदक द्वारा फॉर्म उठाने के बाद भी चुनावी फीस वापस नहीं लौटाई जाएगी।
आप तमाम जिला/ब्रांच टोंक के देशवाली समाज बंधुओ से दिली गुजारिश है कि जहां तक हो सके जिला कार्यकारिणी निर्विरोध चुनकर कौम हित में फैसला लेवे अगर निर्विरोध निर्वाचन पर आम सहमति नही बनती या चुनाव की नौबत आती है तो सभी समाज बंधु अपनी ईमानदारी के साथ एक ऊर्जावान कार्यकारिणी के गठन करने में अपना सहयोग देते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करे।शुक्रिया।
*नोट:- अंतिम निर्णय चुनाव कमेटी का होगा जो सर्वमान्य है।*
*क्रमांक :-13/2025*
*दिनांक :-24.10.2025*
*प्रतिलिपि सूचनार्थ:-*
1.समस्त पदाधिकारी / काबिना मेंबरान देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान।
2.जिला/ब्रांच सदर /सचिव/मुकामी देशवाली समाज टोंक राजस्थान।
3.मनोनीत मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक टीम टोंक।
4.रक्षित पत्रावली।

*प्रदेश सचिव*
*हनीफ खान देशवाली*
*देशवाली पंचायत चौरासी राज.*

15
105 views