logo

गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत अजगवी नाथ धाम घाट सुल्तानगंज

अजगैबीनाथ घाट पर दर्दनाक हादसा गंगा स्नान के दौरान 17 वर्षीय युवक डूबा खोजबीन जारी



भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ गंगा घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। छठ पर्व के शुभ अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे 17 वर्षीय युवक दुरगैश कुमार अपने नानी के साथ गंगा स्नान करने आया हुआ था गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। दुरगैश भागलपुर के सकरुल्लाचक निवासी देवानंद शर्मा का पुत्र था। बताया जा रहा है कि वह अपनी नानी के साथ छठ पूजा के अवसर पर स्नान करने के लिए अजगैबीनाथ घाट आया था। स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज धारा में बह गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना सुल्तानगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने नदी में युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

दुरगैश तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उच्च विद्यालय सकरुल्लाचक में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह पढ़ाई में होनहार और परिवार का लाडला था। उसकी गंगा में डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। गांव के लोग भी बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचकर सांत्वना देने लगे।

छठ जैसे पवित्र पर्व के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। लोग इसे भगवान भास्कर की उपासना के बीच आई एक दुखद विडंबना के रूप में देख रहे हैं और ईश्वर से सब ठीक होने की प्राथना कर रहे है।

6
233 views