logo

जिलाधिकारी प्रयागराज ने स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सकों की समय से उपस्थिति, मरीजों का ओपीडी में समय से उपचार किये जाने के साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने छात्रावास के निर्माण कार्य एवं मोर्चरी के पास सीवर लाइन के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को दूर कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्टेªटो के द्वारा भी स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण, सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रयागराज 25 अक्टूबर।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्टेªटों के द्वारा शनिवार को स्वरूपरानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध हो रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने स्वरूपरानी चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान ट्रामासेंटर, ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यूपीसिडकों के द्वारा कराये जा रहे छात्रावास के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मोर्चरी के पास सीवर लाइन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अस्पताल के अंदर जो सड़के खराब हो गयी है, उनको जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी चिकित्सकों व स्टॉफ को समय से अस्पताल में उपस्थित रहने तथा मरीजों का समुचित रूप से उपचार करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिफ्टवार तैनात चिकित्सकों के ड्यूटी रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के शिफ्टवार नाम, मोबाइल नम्बर व समय स्पष्ट रूप से लिखकर सूचना चस्पा कराये जाने के लिए कहा। मरीजों को किसी सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पडे और उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिए हेल्पडेस्क बनाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने एवं अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त रखने, पेयजल, अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार तथा समय से ओपीडी में बैठकर चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके, के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें सुधारा जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा ने कार्डियोलॉजी विभाग, 2डी ईसीएचओ, ईसीजी कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। कार्डियोलॉजी विभाग के निरीक्षण में सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। आईसीयू में भर्ती मरीज से बातचीत की गयी। भर्ती मरीजों के द्वारा अस्पताल में मिल रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया गया। मरीजों के द्वारा बताया गया कि ज्यादातर सभी दवाईयां अस्पताल से मिल जाती है। बाहर से दवा नहीं लेनी पड़ती है। उन्होंने शौचालय की बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती विनीता सिंह के द्वारा महिला एवं प्रसूती रोग विभाग, मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी का निरीक्षण किया गया। प्रसूती वार्ड-4 के निरीक्षण के दौरान लगभग सभी बेड ऑकुपाईड थे। वार्ड की साफ-सफाई एवं महिला प्रशाधन में साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी पायी गयी। उन्होंने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है।

नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह ने स्वरूपरानी चिकित्सालय में मुख्य बिल्डिंग में मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डेंगू वार्ड, मेडिसिन विभाग, दवाओं के स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर मरीजों के द्वारा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा मरीजों के द्वारा बताया गया कि दवाएं अस्पताल से मिल रही है। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी। सभी चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित पाये गये।

डिप्टी कलेक्टर श्री प्रेम नारायण प्रजापति ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में साफ-सफाई, पानी, लाइट, कूलर, पंखा, एसी एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा इलाज व दवाओं, एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन मशीन, एम0आर0आई0 मशीन के संचालन और चिकित्सको के ओपीडी में उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया गया। इनफर्टिलिटी एण्ड एडोलेसेंट वार्ड में डॉ0 शक्ति जैन अनुपस्थित होना बताया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे, वाटर कूलर, पंखा क्रियाशील पाये गये तथा 15 स्थानों पर सुझाव पेटिका स्थापित पायी गयी। एसआरएन अस्पताल में एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन मशीन, एम0आर0आई0 मशीन एवं अल्ट्रा साउण्ड सभी संचालित पाये गये। साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। दवा वितरण काउंटर पर पर्चे के अनुसार सभी दवाईयां मरीजों को प्राप्त हो रही है।

30
737 views