logo

AIMIM का नया चेहरा: सभी समुदायों की आवाज़ बनकर बिहार में न्याय और विकास की राजनीति का संकल्प ! हुजैफा ✍️✍️✍️

🕋 بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِ
✨ “अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ, जो अत्यंत कृपालु और दयालु है।” 🙏🌙

AIMIM इस बार केवल मुस्लिम ही नहीं,
सभी समुदायों की आवाज बनने की कोशिश कर रही है, इसलिए पार्टी ने हिंदू और अन्य समुदायों को भी आगे लाने का प्रयास किया है.

पार्टी का प्रमुख फोकस बिहार के पिछड़े, कमजोर और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को न्याय और अधिकार दिलाने पर है.

सीमांचल, मिथिलांचल और अन्य मुस्लिम प्रभावी क्षेत्रों के साथ-साथ, अब AIMIM दलित और पिछड़े वर्गों पर भी ध्यान दे रही है ताकि पार्टी की स्वीकार्यता ज़्यादा लोगों के बीच बने.

Owaisi साहब और पार्टी नेतृत्व बार-बार यह कहते हैं कि AIMIM धर्म व जाति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करना चाहती है और सभी वंचित तबकों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है.Bihar में खराब मानव विकास सूचकांक (HDI), भ्रष्टाचार, बाढ़, और गरीबों के अधिकार जैसे मुद्दों को AIMIM अपने अभियान का प्रमुख हिस्सा बना रही है.
इस तरह AIMIM बिहार चुनाव में न्याय, विकास, समावेशी राजनीति और हर कमजोर आवाज़ को आगे लाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन साहब
प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी साहब

24
3227 views