
जनपद बहराइच दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नानपारा में थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस
जनपद बहराइच दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नानपारा में थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रधुम्न सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
स्टेट ब्यूरो अब्दुल नासिर जनता का सच समाचार पत्र
थाना कोतवाली नानपारा समाधान दिवस पर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा प्रस्तुत की गई जनसमस्याओं को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गंभीरता से सुना और त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को यह भी निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें, साथ ही महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस कर्मी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।