logo

आईटी सेक्टर में भारी बेरोजगारी के कारण युवक कर रहे जीवन लीला समाप्त

आईटी सेक्टर में नई-नई टेक्नोलॉजी तथा मंदी वह उतार चढ़ाव के कारण भीषण बेरोजगारी के शिकार हो रहे वर्ष 2000 के दशक में एमसीए एम आई टी सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिप्लोमा पास आउट छात्र 10 15 साल के अनुभव धारी प्राइवेट कंपनियों से छटनी किए जाने के फलस्वरूप अपने परिवार के जीवन यापन के लिए लाचार हो रहे नवयुवक अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए मजबूर हो रहे हैं आए दिन ऐसे कैसे एनसीआर व अन्य जगहों में सुनने को मिल रहे जिनके बेसहारा बच्चों वृद्ध माता-पिता बिलख बिलख कर शासन प्रशासन की ढुलमुल नीति को कोस रहे
इसी प्रकार का एक मामला जनपद महोबा की तहसील चरखारी के निवासी श्री मधुकेश कुमार थापक जो वर्ष 2008 में आईआई एम टी मेरठ से एमसीए पास आउट होने के पश्चात 2008 से ही अनेकों कंपनियों में काम करने का अनुभव रखते हुए जगत वर्ष न्यूज़ 18 से छटनी सुदा घोषित होने के पश्चात हिंदुस्तान टाइम्स तत्पश्चात दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन मैं अपने परिवार के पालन पोषण हेतु न्यूज़ 18 से प्राप्त हो रहे 18 लाख के पैकेज से निम्न स्तर पर भी कार्य करने के लिए मजबूर होते रहे लेकिन होम लोन की ईएमआई क्रेडिट कार्ड का लोन आदि के वास्ते बैंक कर्मियों की तानाशाही पूर्ण रवैया से द्रवित एवं आहत होते हुए अपने दिन दशा एवं आवश्यकता तथा आईटी सेक्टर की कंपनियां के उदासीन व्यवहारों को देखते हुए दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार की रात को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
श्री मधुकेश कुमार स्थापक बड़े हाथ समिति राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में फ्लैट नंबर सी 601 में परिवार सहित निवास करते थे जो कुछ दिन पहले अपने गांव आए थे
नालत है ऐसे वातावरण को कंपनियां को तथा शासन प्रशासन को

33
705 views