
शास्त्रीनगर तेजगढ़ी चौराहा प्रकरण में बोले सपा युवा नेता जयराज चपराणा — निर्दोष हैं जेल भेजे गए तीनों युवा
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जयराज चपराणा ने शास्त्रीनगर तेजगढ़ी चौराहा प्रकरण को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन तीन युवाओं को जेल भेजा गया है, वे पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक दबाव में फंसाया जा रहा है। चपराणा ने कहा कि बिना ठोस सबूत और निष्पक्ष जांच के युवाओं को गिरफ्तार करना न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और आगे भी अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करती रहेगी। जयराज चपराणा ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और निर्दोष युवाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह जल्दबाजी में निर्णय लेने के बजाय तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करे, ताकि समाज में न्याय पर लोगों का विश्वास बना रहे। चपराणा ने भरोसा जताया कि सच्चाई सामने आने पर निर्दोष युवाओं को सम्मानपूर्वक रिहा किया जाएगा।
लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ