श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला पटोदी ईकाइ मे कल प्रेस पहचान पत्र व वीआईपी वाहन पास का होगा वितरण कार्यक्रम
पटौदी के सभी पत्रकार साथियों को सूचित किया जाता है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. इन्दु बंसल अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार 26 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे शाप नम्बर 7,तहसील के सामने,पटौदी मे आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी।
यह कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा।
इसमें इस संघ के पटौदी इकाई से जुड़े सभी पात्र सदस्यों को संघ की ओर से जारी प्रेस पहचान पत्र और VIP वाहन पास जारी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल पत्रकारों की समस्याओं व लंबित मांगों को लेकर पत्रकारों से चर्चा करेंगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम -
रविवार, 26 अक्टूबर 2025
स्थान : शाप नम्बर 7,तहसील के सामने,पटौदी।
समय : दोपहर 2 बजे
सभी साथी उपरोक्त समय पर पहुंचने का कष्ट करें।