logo

राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच द्वारा दीपावली काव्य मिलन व कवयित्री नीलम मिश्रा "तरंग"का जन्मोत्सव मनाया

मेरठ - राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच के द्वारा दीपावली काव्य मिलन समारोह ममता गोस्वामी ट्रस्ट फूल बाग कॉलोनी में कवियों के संग हुआ। कार्य क्रम का आरंभ माँ शारदे के समक्ष नीलम मिश्रा , मंगल सिंह मंगल दीवान गिरि ने दीप प्रज्वलन कर हुआ। सरस्वती वंदना धर्म पाल मित्रा द्वारा की गयी।
डा नीलम मिश्रा 'तरंग' ने कहा -
अगर इंसानियत का हर जगह पैगाम हो जाये
तो दुनिया में मुहब्बत का बड़ा सा नाम हो जाये ।
सलीके से ही चलना तुम मुहब्बत की मुंडेरों पर
किसी का नाम उल्फत में नहीं बदनाम हो जाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ किरण सिंह ने की अतिथि रुप में ओमकार गुलशन , सत्यपाल सत्यम, ईश्वरचंद्र गंभीर ,रामगोपाल भारतीय गोपाल जानम दीवान गिरी गोस्वामी ,सुभाष गोस्वामी , बाल किशन गोस्वामी गिरि ।
संचालन नीलम मिश्रा तरंग रेखा गिरीश ने संयुक्त रूप से किया। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक कवि मनमोहन भल्ला ने संस्था संयोजिका कवयित्री नीलम मिश्रा तरंग के जन्मदिवस की बधाई उन्हें प्रेषित करते हुए उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की । इस अवसर डोरी लाल भास्कर, धर्म पाल मित्रा,कमला शर्मा, सुदेश दिव्य, रचना सिंह वानिया, रीना खेडा सुरेन्द्र खेड़ा गुलाब सिंह , चुन्नी रस्तोगी सुनील शर्मा उमंग,शकील सैफी आदि ने काव्य पाठ किया। वीना मंगल ने सबका आभार व्यक्त किया।

53
929 views