logo

जन सेवा न्यास के तत्वाधान में रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने रविदास गुरुकुलम में बच्चों को की यूनिफार्म वितरित



मेरठ - जन सेवा न्यास के तत्वावधान में संत रविदास गुरुकुलम में विद्यार्थियों को रोटरी क्लब मेरठ कैंट शाखा द्वारा सर्दियों की यूनिफॉर्म का वितरण किया गया !
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री सपन सोढ़ी, सचिव डॉ. गौरव दत्ता, कोषाध्यक्ष श्री राकेश बाटला, रोटरी मण्डल 3100 के मेरठ क्षेत्र के क्षेत्रीय कॉर्डिनेटर श्री प्रणव गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर्स श्री संजीव सरीन एवं श्री गौरव बंसल, रोटरी क्लब मेरठ कैंट के वरिष्ठ सदस्य श्री बी.बी.गुप्ता जी, श्री बी के त्रिखा जी एवं श्री अर्चित अग्रवाल जी ने सभी बच्चों को सर्दियों की यूनिफॉर्म वितरित की। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
नए सत्र की तैयारी और सर्दियों की शुरुआत के साथ बच्चों में उत्साह और मुस्कान देखते ही बनती थी। 😊🧣👕
संत रविदास गुरुकुलम के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा जी ने सभी को बहुत बहुत धन्यवाद् दिया और भविष्य मे इसी प्रकार गुरुकुलम से जुड़े रहने की प्रार्थना की। पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन सोढ़ी ने सभी को साधुवाद देते हुए कहा के जन सेवा न्यास का उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा और संसाधनों की समान पहुंच सुनिश्चित करना है। आप सभी के सहयोग से ही यह कार्य सफल हो रहा है।

55
578 views