logo

राजस्थान के उदयपुर जिल्हे के ढोल गांव में आज शोक की लहर

उदयपुर ढोल गांव में आज श्रीमान सुखलाल सूरजमल जी मांडोत जैन का सूरत गुजरात में निधन हुआ।
जिनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ढोल ले जाया गया।कल सुबह उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा।सुखलालजी के बारे में जानकारी उनका जन्म प्रसिद्ध सेठों का दरवाजा में हुआ।ये जन्म से ही बड़े बहादुर और शांत प्रकृति के थे।इन्होंने पैरों में चप्पल धारण नहीं किए।ये हमेशा दूसरों की भलाई के लिए लड़ते थे।ऐसे महान व्यक्ति के चले जाने से मांडोत परिवार के साथ पूरे गांव में शोक की लहर है।
इनके पीछे एक लड़की कलावती देवी है ।कलावती और उनके पति कन्हैयालाल जी ने उनकी अंतिम समय तक सेवा की जो सराहनीय है।और पूरा परिवार भी एकता की मिशाल है।

36
936 views