logo

नमो भारत, रैपिड रेल और मेट्रो रेल के सुचारू संचालन के बाद होगी, जाम की समस्या ।

मेरठ में नमो भारत रैपिड रेल और मेट्रो रेल के सुचारू रूप से संचालन के बाद , ब्रह्मपुरी स्टेशन पर , चारों ओर से आने वाले ट्रैफिक को कंट्रोल करना बहुत बड़ी समस्या होगी।
एक तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर, माधवपुरम, दिल्ली रोड पर चलते अधिसंख्य वाहनों और सड़क की कम चोडाई के कारण,आने वाले दिनों में जनसामान्य को जाम से जूझना पड़ेगा । आज शाम को रेंगते ट्रैफिक की वीडियो से इस जाम की तस्वीर दिखाई दे रही है ।

7
204 views