logo

चांहो

*चांहो:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टांगर ,बिजुपाड़ा, चांहो,रांची में 12 पड़हा सोहराई जतरा बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के खोड़ाह अपने अपने परंपरागत एवं वेश- भूषा के साथ नाचते गाते हुए जतरा स्थल पहुंचे।*
*इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मो० मोजीबुल्लाह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, शिव उरांव प्रदेश अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उपस्थित हुए।*
*इस कार्यक्रम के आयोजक महली भगत, साधु उरांव, गंदरू उरांव, जेना उरांव ,मोहन उरांव तथा मंच संचालन एनामुल हक ने किया।*

46
1444 views