आस्था का महापर्व छठ के लिए गेंहू की साफ सफाई की तैयारी में जुटे व्रती
चार दिवसीय छठ महापर्व आज नहाय खाय के साथ होगा शुरू
भुरकुंडा। कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल और पतरातू सहित आसपास के क्षेत्रो में भगवान सूर्य के प्रति आस्था का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को व्रतियों ने खरना के प्रसाद की तैयारी में जुट गई है। व्रतियों ने गेंहू सहित अन्य सामग्री धूप में सुखाने का काम कर रही है। आज नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जाएगा। इस दौरान व्रती अरवा चावल का भात, चना का दाल, कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी। रविवार को व्रती खरना का प्रसाद वितरण करेंगे। सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला और मंगलवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अघ्य देने के साथ पर्व का सम्पन हो जाएगा। इधर छठ पर्व के सफल आयोजन के लिए विभिन्न पूजा कमेटियों ने भुरकुंडा और सौंदा डी नकारी छठ घाट की सफाई कराया। वही भदानीनगर में स्वयं सेवी संस्था के लोगो ने लपंगा रेलवे लाइन से आईएजी डैम तक जाने वाले रास्ते की सफाई कराते हुए मिट्टी भरवाकर सड़क का समतलीकरण किया।