logo

मन्नाडे जी की पुण्यतिथि पर संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी के गायक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी।

मन्नाडे जी की पुण्य तिथि पर संगीत साधना के गायक कलाकारों ने गीतो की शानदार प्रस्तुति दी ।

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

मन्नाडे जी की 12 वी वी पुण्यतिथि पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए मेरी जोहरा जबी , लागा चुनरी में दाग,आजा सनम मधुर चांदनी में हम,जैसे गीतो का समा बांधा ।इस अवसर पर मराठी लावणी ने खूब लोगो का उत्साह वरदन किया ,महाराष्ट्र के जलगांव से पधारे वसंतराव झुंजारराव ने
या राव जी बसा भाव जी,दिसला ग बाई दीसला,जैसे लावणी नृत्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर तीन मन्नाडे अलंकरण प्रदान किए गए
जिस में श्री दिनकर पाटिल समाजसेवा,प्रकाश बरडिया ,व्यवसाई,एवं आदर्श जोशी संगीत शिक्षक को सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष विलास गोसावी गोसावी ने बताया कि यह आयोजन प्रति वर्ष आयोजित किया जाता हैं।बुरहानपुर के शिक्षक उर्दू के नानी बुद्धिजीवी रफीक कमल का भी स्वागत किया गया उन्होंने मन्नाडे जी के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए। पूना से पधारे डॉ पंकज संजय चौधरी ने भी शानदार गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रदीप तिवारी का शानदार संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के उपाध्यक्ष सैयद शकील मुन्ना भाई, प्रदीप तिवारी,वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी पूनमचंद पांडे मधुकर वाघले बलराम सुखदाने, गुलाब सोनार,श्रीमति श्रुति मजूमदार,श्री श्रीकांत मजूमदार, महेश पटेल,श्रीमती प्रेमलता साकले, ओम मुंशी,सुभाष जाधव,वासुदेव चौधरी,प्रकाश बर्वे,एवं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम समापन जनगणमन गीत के साथ समाप्त हुआ।
एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर में संपन्न हुआ।

19
973 views