logo

कार्यक्रम • कर्मभूमि सेवा संस्थान की ओर से उपखंड मुख्यालय पर भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

कर्मभूमि सेवा संस्थान की ओर से उपखंड मुख्यालय पर भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान को सहयोग देने वाले भामाशाहों तथा निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले घुमंतू एवं वंचित वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम चौहान, मूलनिवासी संघ व भारतीय भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना, डॉ. अचलाराम खीचड़, भाजपा नेत्री सीता चौधरी और किन्नर समाज की अध्यक्ष सीमा बाई रहे। डॉ. अचलाराम खीचड़ ने संस्था के

संस्थापक बाबूलाल चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की आत्मा है। बिना शिक्षा के कोई भी व्यक्ति महान नहीं बन सकता। लोहारवा के परमेश्वर लाल प्रजापत ने कहा कि कर्मभूमि सेवा संस्थान वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कठिन कार्य दृढ़ संकल्प और सेवा भावना से कर रहा है।

ताराराम मेहना ने कहा कि 150 वर्ष पूर्व महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले ने शिक्षा का बीज बोया था. आज कर्मभूमि सेवा संस्थान उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ज्ञान का दीप जला रहा है। प्रधान बिजलाराम चौहान ने संस्था के निस्वार्थ कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वंचित और घुमंतू

समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना समाजसेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। संस्थान के संस्थापक बाबूलाल चौधरी व सीता चौधरी ने सभी अतिथियों और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि हमारी टीम की एकजुटता और सेवा भावना का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कर्मभूमि सेवा संस्थान का पंजीकरण वर्ष 2022 में हुआ। इससे पूर्व भी संस्थापक बाबूलाल चौधरी वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत थे। वर्तमान में एक कच्ची झोपड़ी में संचालित विद्यालय में 40 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। दानदाताओं के सहयोग से उन्हें पुस्तकें, यूनिफॉर्म, बैग और भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया

जाता है। कार्यक्रम में आरएलपी नेता ताजाराम सियाग, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कैलाश भार्गव,
डांसर राजल चौधरी, किसान नेता प्रहलाद सियोल, परमेश्वर प्रजापत, केवलचंद संखलेचा, मूलाराम चौधरी,
हरजीराम गहलोत, जेठूदान चारण, निंबाराम चौधरी सहित आदि उपस्थित रहे

18
657 views
1 comment