भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार प्रधान के आवास पर मिटिंग कर संगठन विस्तार किया गया........
भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष कैराना चौधरी इंतजार प्रधान जी द्वारा अपने आवास पर मासिक मिटिंग का आयोजन किया गया मिटिंग में संगठन को मजबूत करने और टिकैत साहब की नितियों को आगे बढाने पर चर्चा हुई इस अवसर पर गाँव पावंटी कला के चौधरी जिकरया ने 10 रूपये की रसीद कटाकर सदस्यता ग्रहण की जिकरया की संगठन के प्रति लगन को देखते हुए चौधरी इंतजार प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष ने संगठन विस्तार किया गया चौधरी जिकरया को ग्राम अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया गया इस मौके पर भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी इंतजार प्रधान ब्लॉक उपाध्यक्ष फैज़ान अहमदगय्यूर चौधरी ग्राम अध्यक्ष जहानपुरा चौधरी जिकरया ग्राम अध्यक्ष पावंटी कलामोहम्मद हारिश अनिल शहजादसाजिद फुरकान वेदपाल कृष्णा नीता देवी जीशान आदि समस्त टीम मौजूद रही