
  ग्राम बसंतापुर बना विकास का मॉडल, सचिवालय और डिजिटल लाइब्रेरी ने बढ़ाई गांव की पहचान
	  धौरहरा (खीरी)। विकास खंड धौरहरा की ग्राम पंचायत बसंतापुर अब विकास की मिसाल बनती जा रही है। पंचायत में हुए कार्यों ने गांव को नई दिशा और पहचान दी है।
ग्राम पंचायत में बना ग्राम सचिवालय ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह न केवल पंचायत की शोभा बढ़ा रहा है, बल्कि गांव के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल रही हैं।
सचिवालय में स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पहल से बच्चों की शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा हुआ है।
गांव की गौशाला, साफ-सफाई व्यवस्था, सड़कों का निर्माण और पेयजल सुविधा जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि विकास खंड धौरहरा के सहयोग से बसंतापुर को एक नई पहचान मिली है।
खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम बसंतापुर में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि धौरहरा ब्लॉक के अन्य ग्राम पंचायतों में भी बसंतापुर की तर्ज पर विकास कार्य कराए जा रहे है।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम सचिवालय और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी पहल से गांवों में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ी हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि इसी तरह योजनाएं आगे बढ़ती रहीं, तो बसंतापुर जल्द ही पूरे जिले में एक मॉडल पंचायत के रूप में पहचान बनाएगा।
 
        