logo

डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में दिशा बैठक : जल्द स्वीकृत होंगी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना–4 की 554 करोड़ की परियोजनाएं

चंबा, 24 अक्तूबर।
लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की सराहना की।बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. जनक राज और डी.एस. ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।सांसद डॉ. भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना–4 के अंतर्गत 65 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 554 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है, जिसे जल्द मंजूरी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए शुरू की गई योजनाओं के तहत चंबा जिला विकास की नई ऊँचाइयां छू रहा है।उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला में चल रही केंद्र पोषित परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।बैठक में विधायक नीरज नैय्यर ने सांसद से चंबा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने, आपदा प्रभावित लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए वन अधिकार अधिनियम में संशोधन और विशेष राहत पैकेज जल्द उपलब्ध करवाने की मांग रखी।
विधायक डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई, जबकि डी.एस. ठाकुर ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों और बिजली व्यवस्था को सशक्त बनाने का आग्रह किया।बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154A, आरडीएसएस योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, महालक्ष्य रोजगार गारंटी अधिनियम सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई।इस अवसर पर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने सांसद डॉ. भारद्वाज का स्वागत किया। बैठक में गैर-सरकारी सदस्य कृष्णा महाजन, मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम चंबा अमित मैहरा, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत राजीव ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

11
687 views