श्रीबालाजी कालड़ी में ग्राम सेवा शिविर का हुआ आयोजन
श्रीबालाजी कालड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें वीडियो चरणसिंह सिरोही ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कि प्रत्येक ग्रामिंयो सरकार सुविधा मिल सके।। नायब तहसीलदार श्रवण खुडीखुड़ीया ने कि भूमि संबंधी जानकारी साझा की ।। *पर्यावरण प्रेमी दुर्गा राम शर्मा* ने फसलों ख़राब होने पर किसानों को मुआवजा दिलाने सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।। शिविर प्रभारी श्रीमती कामाक्षी ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिससे सरपंच बलाराम, मोहनराम मेहरड़ा प्राचार्य, दीपाराम वेल्डिंग, पुरखाराम वार्ड, पटवारी पप्पुराम, बालाराम भांभू पटवारी,रीतु सहायक ग्राम सेवक, बिजली विभाग पशु विभाग सहित अधिकारी मौजूद रहे।। सभी ग्राम वासियों ने शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया।।