
कछुआ रामपुर में तीन दिवसीय श्रीराम कथा संपन्न, देर रात तक भक्तिमय रहा माहौल, भजनों से गूंजा पूरा गांव....
दुबहड़/बलिया। संवाददाता।
क्षेत्र के कछुआ रामपुर गांव में बाल संघ कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम कथा का समापन बुधवार की देर रात भक्ति और उल्लास के बीच हुआ। कथा के अंतिम दिन पूज्य आरती पाठक (अयोध्या) ने प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव, नारद मोह और माता तुलसी की लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया। कथा के दौरान भक्तों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा।
असुरों के विनाश और धर्म स्थापना का संदेश....
पूज्य आरती पाठक ने अपने प्रवचन में कहा कि “जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं।” उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम ने मानव रूप में अवतरित होकर असुरों का संहार और धर्म की पुनर्स्थापना की।
उन्होंने राम जन्म प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जब प्रभु श्रीराम का जन्म होने वाला था, तब अयोध्या नगरी में हर ओर शुभ शकुन दिखने लगे। राम जन्म के क्षण में पूरी अयोध्या आनंद और मंगल गीतों से गूंज उठी।
माता तुलसी कथा से भक्ति का सागर उमड़ा......
माता तुलसी की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि उनके पूर्व जन्म का नाम वृंदा था, जिनके साथ भगवान विष्णु ने छल किया था। सत्य जानने के बाद वृंदा ने विष्णु को शालिग्राम होने का श्राप दिया। बाद में उनकी राख से तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ, जिसे विष्णु ने सदा अपने पूजन में स्थान दिया।
भक्ति गीतों से झूम उठे श्रद्धालु.......
कथा से पूर्व भजन गायक चंदन शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में भक्ति रस से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.....
🎵 “जन्मे हैं राम रघुरैया, अवधपुर में बाजे बधैया…”
🎵 “जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी…”
🎵 “कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय…”
इन भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। देर रात तक संगीतमय भजन-कीर्तन चलता रहा और अंत में आरती एवं पूजन-अर्चन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं की रही बड़ी उपस्थिति......
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर
संतोष यादव, रितेश यादव, अविनाश सिंह नंदन, दुर्गेश साहनी, अंकुर यादव, अभय सिंह, अंजनी यादव, राकेश साहनी, अजीत यादव, पिंटू यादव, ऋषभ यादव, सुरेंद्र पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता, जयराम खरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
भक्ति, संगीत और राम लीला के संगम से कछुआ रामपुर गांव का वातावरण देर रात तक श्रद्धा और आनंद से सराबोर रहा।
#बलिया #दुबहड़ #कछुआरामपुर #श्रीरामकथा #आरतीपाठक #रामजन्मोत्सव #भजनकीर्तन #बालसंघकमेटी #जयश्रीराम
#thekarail